पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आम चुनाव से ठीक पहले बड़ी राहत मिली है. इमरान खान को कोर्ट से जमानत मिल गई है. जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सिफर मामले में पीटीआई यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व अध्यक्ष इमरान खान और उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी.
दरअसल, तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से ही इमरान खान अगस्त से जेल में हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत 8 फरवरी 2024 को होने वाले पाकिस्तान संसदीय चुनाव से पहले हुई है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा इमरान खान के जेल मुकदमे को शून्य घोषित करने के बाद आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 2023 के तहत स्थापित विशेष अदालत द्वारा इस महीने की शुरुआत में पीटीआई संस्थापक इमरान को फिर से सिफर मामले में दोषी ठहराया गया था.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली
Comments (0)