बांग्लादेश में एक बार फिर शेख हसीना प्रधानमंत्री बनने जा रहीं हैं। रविवार को हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी आवामी लीग ने 300 में से दो-तिहाई सीटें जीत ली हैं। इसबार, एकतरफा चुनाव में वह लगातार चौथा कार्यकाल हासिल करने वाली हैं। उनका अब तक का यह पांचवां कार्यकाल होगा। भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने हसीना से मुलाकात कर उनकी शानदार जीत की बधाई दी।
बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। इस दौरान, वर्मा ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें चुनाव में जीत की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने पीएम शेख हसीना से मुलाकात कर दी बधाई
Comments (0)