अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी ‘न्यूरालिंक' द्वारा पहली बार किसी इंसान में चिप प्रतिरोपित करने के बाद चीन भी इंसानी दिमाग को कंट्रोल करने की होड़ में शामिल हो गया है। न्यूरालिंक को टक्कर देने के लिए चीन ने अपनी खतरनाक योजना के तहत इंसानी खोपड़ी में ब्रेन चिप लगाने का ऐलान किया है ।इसे ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस के नाम से जाना जाएगा जिससे चीन इंसानी दिमाग को ‘गुलाम’ बनाने की कोशिश करेगा।
चीन की IT मिनिस्ट्री का प्लान
चीन की IT मिनिस्ट्री ने कहा कि वे भी न्यूरालिंक के टेलीपैथी की तरह ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफ़ेस बनाने जा रहे हैं। अगले साल की शुरुआत तक कई रेंज के ब्रेन चिप तैयार हो जाएंगे और इनका प्रयोग भी होने लगेगा। IT मिनिस्ट्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य ब्रेन कंप्यूिटर फ्यूजन, ब्रेन चिप्स, ब्रेन कंप्यूIटिंग न्यूीरॉन मॉडल बनाने का है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार पिछले ही साल चीन ने इसके लिए एक खास लैब खोली थी, जिसमें सिर्फ इंसान की खोपड़ी में लगने वाले ब्रेन चिप्स बनाने पर काम चल रहा है. इसमें 60 साइंटिस्ट काम कर रहे हैं।, यह लैब कथित तौर पर मस्क के न्यूरालिंक को टक्कर देने के लिए बनाई गई है।
Comments (0)