क्वाड बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय में ही रहेंगे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी परिसर में बने जापानी प्रधानमंत्री के आवास जाएंगे जहां क्वाड फेसोशिप को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री द्वारा रखे गए दोपहर के भोज में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि दोपहर 2.30 बजे होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी जापानी प्रधानमंत्री के कार्यालय परिसर में होगी।
शपथ लेने के 24 घंटे के बाद बैठक में शामिल होना यह मित्रता की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है
बता दें कि क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में चार देशों के राष्ट्र प्रमुखों के बीच यूक्रेन-रुस जंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी को बधाई देते हुए कहा कि शपथ लेने के 24 घंटे के बाद बैठक में शामिल होना यह मित्रता की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम वक्त में क्वाड समूह ने विश्व पटल पर एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है।
ये भी पढ़े- कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स और पॉलिटिकल अफेयर्स ग्रुप का किया गठन
आपसी विश्वास और प्रतिवद्धता के चलते क्वाड लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा
उन्होंने कहा कि क्वाड का स्वरुप बहुत व्यापक और प्रभावी हो गया है। सदस्य देशों के बीच आपसी विश्वास और प्रतिवद्धता के चलते क्वाड लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है, जिससे हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बढ़ी है, जो हम सभी का साझा लक्ष्य है। पीएम मोदी ने क्वाड बैठक में वैक्सीन और आर्थिक सहयोग में आपसी समन्वय बढ़ाने पर भी चर्चा की।
ये भी पढ़े- कांग्रेस की 60-70 सीटों पर पहले प्रत्याशी उतारने की योजना – प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
Comments (0)