Nepal: करीब 72 लोगों को लेकर काठमांडू जा रहा यति एयरलाइंस का विमान आज सुबह नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मलबे से अब तक 32 शव बरामद किए जा चुके हैं। मध्य नेपाल में स्थित शहर के पुराने और नए हवाईअड्डों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
उड़ान भरने के 20 मिनट बाद हुआ हादसा
नेपाल (Nepal) में 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबरस को नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा ले जा रहा विमान उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान पुराने हवाईअड्डे और नए हवाईअड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ स्थानीय टेलीविजन ने दुर्घटनाग्रसत विमान से गहरा काला धुंआ निकलता हुआ दिखाया। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि जुड़वा इंजन वाला एटीआर 72 विमान येती एयरलाइंस द्वारा संचालित किया गया था और देश की राजधानी काठमांडू से उड़ान भर रहा था।
Nepal में पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले पिछले साल मई के महीने में भी खराब मौसम के चलते पहाड़ी मस्तंग जिले में तारा एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में 22 लोगों का निधन हो गया था। अधिकारियों के मुताबिक विमान खराब मौसम के चलते गलत दिशा में मुड़ गया था जिसके कारण विमान पहाड़ों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
बता दें कि नेपाली मीडिया के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने घटना के मद्देनजर आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है।
Read more: Google Doodle ने भारतीय पहलवान KD Jadhav को किया याद, लेकिन आज भी देश के इतिहास से गुमनाम है यह नाम!
Comments (0)