पिछले कुछ दिनों के दौरान अमेरिका के आसमान में कई अजीब वस्तुएं देखने को मिली हैं। यह वस्तु अब अमेरिका के अलावा कनाडा बॉर्डर (Canada Border) और कैलिफोर्निया में भी देखी जा रही है। कनाडा की सीमा के पास मिशिगन में ह्यूरॉन झील के ऊपर एक और रहस्यपूर्ण वस्तु उड़ती हुई देखी गई है। 12 फरवरी को इस मिस्ट्री ऑब्जेक्ट को एक अमेरिकी फाइटर प्लेन ने मार गिराया था। अमेरिकी हवाई क्षेत्र में इस तरह की रहस्यमय वस्तु का यह चौथा दृश्य है। इससे पहले 11 फरवरी को उत्तरी कनाडा में एक अज्ञात वस्तु को मार गिराया गया था।
क्या है ये रहस्यमय ऑब्जेक्ट
अमेरिकी वायु सेना के जनरल ग्लेन वानहर्क, जो अमेरिकी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के प्रभारी हैं, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सेना यह निर्धारित करने में सक्षम नहीं है कि ये रहस्यमयी वस्तुएँ आखिर हैं क्या, वे कैसे ऊपर रहती हैं, और वे कहाँ से आ रही हैं। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वैनहर्क ने कहा, 'हम फिलहाल उन्हें ऑब्जेक्ट बुला रहे हैं, गुब्बारे नहीं।' आपको जानकारी के लिए बता दें कि अब इंटेल कम्युनिटी और काउंटर इंटेलिजेंस कम्युनिटी इन रहस्यमय ऑब्जेक्ट्स की पड़ताल करेगी।
अमेरिकी फाइटर जेट ने चटाई धुल
दोपहर 2:42 बजे, 12 फरवरी को एक अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 ने इस मिस्ट्री ऑब्जेक्ट को मार गिराया था। पेंटागन के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर के अनुसार, अमेरिका-कनाडा (Canada Border) सीमा पर ह्यूरोन झील के ऊपर उड़ रही वस्तु को मार गिराया गया था। इस घटना ने हाल के सप्ताहों में उत्तर अमेरिकी आकाश में देखी गई इन अजीब वस्तुओं के बाद चीन के साथ तनाव बढ़ा दिया है।
10 फरवरी को भी मार गिराया था रेस्यमय ऑब्जेक्ट
10 फरवरी को कनाडा (Canada Border) से एक दिन पहले, अलास्का के ऊपर उड़ते हुए एक अज्ञात वस्तु का पता चला था। अमेरिकी सेना ने उसे मार गिराया गया था। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट किया, "कनाडाई और अमेरिकी विमान साथ आए और एक यूएस एफ-22 ने ऑब्जेक्ट पर सफलतापूर्वक शूट किया।"
तुर्किये के बाद अब सिक्किम में आए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता
Comments (0)