पूरा अमरीका इन दिनों बर्फीले तूफानों के चलते बेहद सर्द मौसम की जानलेवा स्थितियों से जूझ रहा है। कई राज्यों में तापमान माइनस 34 डिग्री सेल्सियस के नीचे तक आ चुका है। उत्तर में मोंटाना से लेकर दक्षिण पूर्व में फ्लोरिडा तक जमा देने वाली सर्दी से पानी की पाइप लाइन फटना और बर्फबारी-तूफान के चलते बिजल गुल होना के समाचार आ रहे हैं, जिससे लाखों अमरीकी पानी और बिजली के बिना रहने को मजबूर हैं। चरम मौसमी हालातों के चलते पूरे अमरीका में अब तक कम से कम 83 लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने आर्किटक ब्लास्ट के चलते कनाडा से आ रही ठंडी हवाओं के कारण फ्रास्टबाइट और हाइपरथर्मिया की चेतावनी देते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है।
टेनेसी और ओरेगॉन में सबसे अधिक मौतें
सबसे अधिक मौतें अमरीकी प्रांत टेनेसी में उस समय रिपोर्ट की गई हैं, यहां बर्फबारी के चलते एक ट्रक फिसलते हुए ट्रेक्टर-ट्रेलर में टकरा गया। यहां अब तक मौसमी हालतों और इससे जुड़े हादसों के कारण 17 मौतें हुई हैं। सर्दी के भीषण हालतों को देखते हुए ओरेगॉन के गवर्नर ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। यहां बर्फीली बारिश और शीतकालीन तूफान के हालातों के चलते पेड़ गिर गए हैं, बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो गई है और कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है।
विंड चिलः फ्रॉस्ट बाइट और हाइपोथर्मिया
मौसम विभाग लगातार विंड चिल की चेतावनियां दे रहा है। बेहद कम तापमान और तेज हवा का मानव त्वचा पर क्या असर होता है, उसको समझाने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। आशंका जाहिर की गई है कि आगे भी तापमान गिरा तो यह फ्रास्टबाइट और हाइपोथर्मिया के जानलेवा हालात पैदा कर सकता है। हाइपोथर्मिया तब होता है जब शरीर में संचित ऊर्जा ठंड से लड़ने में खत्म हो जाती है और शरीर का तापमान गिर जाता है। जो लोग लंबे समय तक बाहर रहते हैं, उनको विशेष तौर पर इसका जोखिम होता है। वहीं, फ्रास्टबाइट वह हालात हैं जब कुछ ही देर में खुली त्वचा के बाहरी हवा के संपर्क में आने पर वहां जलन और जख्म की आशंक बनी रहती है।
माइनस 34 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
पूर्वानुमान के अनुसार मिसौरी और कंसास में तापमान माइनस 26 डिग्री सेल्सियस और कनाडा की सीमा से लगते उत्तरी मैदानी राज्यों में तापमान माइनस 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। अमरीका के अधिकांश भागों में इन दिनों 2 से 10 इंच तक बर्फ गिर रही है, जबकि इंडियाना जैसे राज्य के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को 32 इंच तक बर्फ गिरी। राहत की बात ये है कि रविवार को देश के मध्य भाग में तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। सोमवार तक आर्कटिक ब्लास्ट पूर्व की ओर तथा मध्य-अटलांटिक क्षेत्र में स्थानांतरित हो जाएगा।
Comments (0)