पाकिस्तान(Pakistan) के जाफर एक्सप्रेस (Jaffer Express) ट्रेन में गुरूवार को धमाके की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। ट्रेन में धमाका तब हुआ जब ट्रेन चिचावतनी रेल्व स्टेशन से गुजर रही थी। यह घटना जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के पेशावर से लौटते वक्त हुई।
विस्फोट की घटना की जांच जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोट जाफर एक्सप्रेस (Jaffer Express) ट्रेन के इकोनॉमी क्लास के बोगी नंबर 6 में हुआ। इसी में दो लोगों की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए। घायलों को इजाल के लिए वहीं पास के अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों व घायलों की संख्या बढ़ सकती है। बता दें कि विस्फोट होने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। वहीं किसी भी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान (Pakistan) में हुए इस विस्फोट की घटना को किसने और कैसे अंजाम दिया इसकी जांच की जा रही है।
जनवरी में भी हुई थी विस्फोट की घटना
इससे पहले भी पाकिस्तान (Pakistan) में कई विस्फोट की घटना हो चुकी है। बता दें कि हाल ही में 30 जनवरी को बाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में करीब 59 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 150 लोग घायल हुए थे। घटना में मरने वालों की संख्या में पुलिस कर्मी अधिक थे। यह घटना तब हुई थी जब वहां लोग नमाज पढ़ रहे थे। वहीं एक हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया । विस्फोट इतना भयावह था कि इसमें मस्जिद का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
ये भी पढ़े- US Firing: अमेरिका के Texas में एक शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी, एक की मौत, तीन जख्मी
Comments (0)