- संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही
- ओमिक्रोन BA.2 वेरिएंट लगातार बढ़ रहा
- BA.2 वेरिएंट का तेजी से प्रसार हो रहा
कोरोना का कहर दुनिया में अभी भी बरकरार है। दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। अमेरिका में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। अमेरिका में ओमिक्रोन BA.2 वेरिएंट लगातार बढ़ रहा है। देश के कई हिस्सों में BA.2 वेरिएंट का तेजी से प्रसार हो रहा है। अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को कांग्रेस से नए फंडिंग को पारित करने और भविष्य के उपचार और टीकों की आपूर्ति को लेकर योजना बनाने का आग्रह किया है। देश में वर्तमान में प्रति दिन औसतन 28,600 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि ये जनवरी में देखे गए 80,000 से ज्यादा औसत दैनिक संक्रमणों के मामलों से बहुत नीचे है।
रोजाना करीब 900 लोगों की जान जा रही
अमेरिका में कोरोना से रोजाना करीब 900 लोगों की जान जा रही है। इस बिमारी के कारण अब तक कुल दस लाख लोगों की यहां मौत हो चुकी है। रोग नियंत्रक और रोकथाम केंद्र (CDC) के निदेशक रोशल वालेंस्की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये एक नई लहर के शुरुआती संकेत हैं। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य और न्यूयार्क शहर में रिपोर्ट किए गए कोरोना मामलों में थोड़ा इजाफा देखा है।
ये भी पढ़े-
ये अधिक पारग्य है
BA.2 वेरिएंट मूल OMICRON BA.1 की तुलना में ज्यादा गंभीर बिमारी का कारण नहीं बनता है लेकिन ये अधिक पारग्य है। BA.2 वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 35 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है। और जल्द ही इसके प्रभावी होने की उम्मीद है। व्हाइट हाउस के कोरोनावायरस रेस्पॉन्स को-ऑर्डिनेटर जेफ जिएंट्स ने टीकों के संदर्भ में कहा कि चौथी खुराक देने के लिए पर्याप्त आपूर्ति है। कांग्रेस ने पिछले हफ्ते पारित एक खर्च बिल में कोरोना फंडिंग में 22.5 बिलियन डॉलर जोड़ने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़े-
आज ओडिशा में 3 साल बाद हो रहे निकाय चुनाव, NATO को ऑप्शन से हटाया
Comments (0)