ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने सोमवार को अमेरिका के इस आरोप को खारिज कर दिया कि एक ईरानी ड्रोन ने हिंद महासागर में रासायनिक टैंकर पर हमला किया था. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अमेरिकी रक्षा विभाग के शनिवार के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए तेहरान में एक संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की. इसके पहले अमेरिका ने दावा किया था कि मोटर जहाज सीएचईएम प्लूटो पर ईरान से दागे गए ड्रोन से हमला किया गया था.
कनानी ने कहा कि ईरान हमेशा अंतरराष्ट्रीय जल के माध्यम से समुद्री परिवहन और व्यापार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों का हिस्सा रहा है और उस उद्देश्य के लिए जिम्मेदारी से काम किया है. अमेरिकी रक्षा विभाग के बयान के अनुसार, रासायनिक टैंकर पर शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजे भारत के तट से 200 समुद्री मील दूर हिंद महासागर में हमला किया गया.
ईरानी विदेश मंत्रालय ने इस आरोप को किया खारिज
Comments (0)