earthquake in Turkey : तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप (earthquake) ने बहुत बड़ी तबाही मचाई हैं। हर तरफ मलबा बिखरा पड़ा है और चीख पुकार अभी तक मची है। मृतकों का आंकड़ा लगातार बड़ता जा रहा है। दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 15,000 के पार हो गई हैं। वहीं, घायलों का आंकड़ा भी 60 हजार ज्यादा है। इसके अलावा हजारों इमारतें बर्बाद होने के बाद कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। तुर्की और सीरिया में सोमवार 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, प्रभावित क्षेत्रों को 150 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स झेलने पड़े। तुर्की में भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक महसूस किए गए थे।
हजारों जिंदगियां चली गई
तुर्की और सीरिया में भूकंप से हजारों जिंदगियां चली गई। दुनिया की विनाशकारी भूकंप आपदा में तुर्की और सीरिया में मरने वालों की संख्या 15,000 से अधिक हो गई है। दोनों देशों में भूकंप से प्रभावित शहरों और कस्बों में पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। तुर्की में 12,391 लोगों की मौत हुई है, जबकि 62,914 घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, सीरिया में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,486 हो गया है, जबकि यहां घायलों की संख्या 5,247 बताई जा रही है।
हालातों का जायजा लिया
तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन 8 फरवरी को अपने देश के भूकंप-ग्रस्त क्षेत्र दक्षिण में पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। पड़ोसी सीरिया में बचावकर्मियों ने बताया था कि उन्हें मृतकों में सहकर्मी भी मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया सरकार के कब्जे वाले हिस्सों में कम से कम 1,262 लोग मारे गए और 2,285 घायल हुए।
राहत और बचाव कार्य जारी
तुर्की में सबसे प्रभावित शहरो में राजधानी अंकारा, नूरदगी समेत 10 शहर रहे। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने व्यक्तियों की पहचान किए बिना बुधवार 8 फरवरी को कहा कि दक्षिणपूर्वी तुर्की में आए भूकंप में कम से कम 3 अमेरिकी नागरिक मारे गए। राहत और बचाव का काम लगातार जारी है।
ये भी पढ़ें - PM Narendra Modi: 10 फरवरी को यूपी और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
Comments (0)