तालिबान: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) ने तीन ब्रिटिश पुरुषों को हिरासत में लिया हुआ है। इन तीन में से एक ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज भी है, जो 'डेंजर टूरिस्ट' करके एक यूट्यूब चैनल चलाते है। इसकी जानकारी स्काई न्यूज ने 1 अप्रैल को दी है।
3 ब्रिटिश नागरिक हिरासत में
रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य दो ब्रिटिश नागरिकों में एक चैरिटी मेडिक केविन कॉर्नवेल और अन्य एक अज्ञात यूके नागरिक है, जो काबुल में एक होटल प्रबंधन का काम करता है।
रिहाई की कोशिशें तेज
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल के प्रवक्ता एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) ने एक बयान में रायटर्स को बताया कि 'अफगानिस्तान में हिरासत में लिए गए नागरिकों (Taliban) के लिए ब्रिटिश के साथ कांसुलर संपर्क सुरक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि FCDO प्रवक्ता ने ब्रिटिश नागरिकों के विवरण की पुष्टि नहीं की है। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो इन तीनों लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
खतरनाक देशों की यात्रा करते थे माइल्स रूटलेज
बता दें कि ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज एक यूट्यूब चैनल चलाते है, जिसका नाम है 'डेंजर टूरिस्ट'। वह खतरनाक देशों की यात्रा करते थे और इसके बारे में ऑनलाइन पोस्ट करते है। वह खतरनाक देशों का दौरा करके उनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते थे, इससे वह काफी मशहूर हो गए थे। बर्मिंगम के रहने वाले 23 साल के रॉटलेज को अगस्त 2021 में ब्रिटिश सेना ने अफगानिस्तान से सुरक्षित बाहर निकाला था।
Comments (0)