चीन (China) के एक शहर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहर मचा दिया है। इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि के बाद, शीआन, शानक्सी प्रांत, चीन में अधिकारियों ने एक आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना की घोषणा की है। फ्लू के गंभीर होने के कारण, यह सुझाव दिया गया कि बाजार, कॉलेज और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया जाए। इमरजेंसी योजना के चार चरण हैं, जिनमें से अंतिम लॉकडाउन है।
लॉकडाउन की घोषणा सुन आगबबूला हो उठे लोग
जब चीन (China) के लोगों ने लॉकडाउन की घोषणा सुनी, तो वे आगबबूला हो गए और सोशल मीडिया पर इस विचार का व्यापक विरोध हुआ। यूजर्स इस योजना की तुलना देश में तीन साल के लिए कोरोना काल में लागू की गई जीरो-कोविड पॉलिसी से कर रहे हैं। चीन को उसकी कठोर कोविड-19 नीति के लिए दुनिया भर की आलोचना सहनी पड़ी है।
China में फ्लू के मामलों में तेजी से हो रहा है इजाफा
कोरोना के दौरान कड़े प्रतिबंधों के चलते दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच शियान शहर के 30 लाख लोग हफ्तों तक अपने घरों में बंद रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन (China) में फ्लू के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके चलते दवा की दुकानों पर जरूरी दवाओं की कमी हो गई है।
रमजान पर सऊदी अरब ने किया बड़ा एलान, मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर ‘रोक’
Comments (0)