आप ने कुत्तों की कई सारी प्रजातियों के बारे में सुना होगा देखा होगा। वहीं आपने दुनिया के सबसे सुंदर , समझदार ब खुंखार कुत्तों के बारे में भी पढ़ा और सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते के बारे में सुना है? अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा की आखिर दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता दिखता कैसा है, इसकी पहचान कैसे की गई आदि आदि। तो चलिए आप के सारे प्रश्नो के जबाव हम आप को बता देते हैं।
प्रतियोगिता के बाद डॉग को ये अनोखा टाइटिल मिला
आमतौर पर प्रतियोगिताएं सबसे खूबसूरत, सबसे तेज़ और सबसे एक्टिव जानवरों के बीच कराई जाती हैं, लेकिन कैलिफोर्निया में ऐसी ही प्रतियोगिता हुई, जिसमें 17 साल के एक Chihuahua Dog को दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता बनाया गया। इस प्रतियोगिता के बाद डॉग को ये अनोखा टाइटिल मिला है।
ये भी पढ़े-क्या आप जानते हैं? भांग का एंटोबायोटिक तौर पर भी हो सकता है उपयोग
यह एक चाइनीज डॉग है। जिसका नाम मिस्टर हैप्पी फेस है। हैप्पी फेस को दुनिया का सबसे बदसूरत डॉग करार दिया गया है।प्रतियोगिता जीतकर इस अजीब सी शक्ल वाले डॉग ने अपने नाम ये खिताब किया है। अमेरिका के एरिज़ोना में रहने वाले मिस्टर हैप्पी फेस को सालाना World’s Ugliest Dog प्रतियोगिता का विनर घोषित किया गया है।
डॉग की खासियत
डॉग की खासियत है इसकी अजीबोगरीब आवाज़, जो किसी खराब इंजन के स्टार्ट होने जैसी लगती है।यह दिखने में भी अलग है। न तो उसके मुंह में दांत हैं और न ही दूसरे डॉग्स की तरह स्ट्रक्चर्ड चेहरा।वो कुत्ता कम और गोरिल्ला की तरह ज्यादा लगता है।उसे देखकर कई बार लकड़बग्घे का बच्चा समझा सकता है। डॉग इस हालत के पीछे उसका बुरा अतीत है, जिसकी वजह से उसकी शक्ल-सूरत सब बर्बाद हो गया।उसे इस अजीबोगरीब कॉम्पटीशन को जीतने के बाद 1 लाख 17 हज़ार रुपये का इनाम मिला।
कौन है डॉग की ओनर ?
अगस्त, 2021 में एरिज़ोना के एक शेल्टर होम से इस डॉग को 48 साल के Jeneda Benelly ने एडॉप्ट किया था।
Comments (0)