ब्राजील की नौसेना ने स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन यानी पनडुब्बी हुमैता को कमीशन किया। नौसेना की इस दूसरी पनडुब्बी के जलावतरण के बाद इसे रियो डी जेनेरियो के इटागुई नौसेना बेस पर तैनात किया गया। हुमैता को इटागुआई कॉन्सट्रुकोएस नवाइस (ICN) ने बनाया है। इस पनडुब्बी को पूरी तरह ब्राजील में बनाया गया है। हुमैता ब्राजील की नौसेना के प्रोसब कार्यक्रम के तहत बनाई गई चार स्कॉर्पीन पनडुब्बियों में दूसरी है।
नौसेना के मुताबिक हुमैता नाम की पनडुब्बी को 12 जनवरी को कमीशन किया गया। इटागुई नौसेना बेस पर तैनाती के समय देश के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मोंटेइरो और फ्रांसीसी जनरल डेलिगेट फॉर आर्मामेंट्स- इमैनुएल चिवा भी मौजूद रहे। इससे पहले सितंबर, 2022 में भी ब्राजील की नौसेना ने प्रोसब कार्यक्रम के तहत पनडुब्बी को कमीशन किया था। इस कार्यक्रम के तहत विकसित पहली पनडुब्बी का नाम रियाचुएलो रखा गया है।
ब्राजील की नौसेना के मुताबिक इस सीरीज में दो और सबमरीन विकसित किए जाने हैं। टोनलेरो और एंगोस्टुरा नाम की दो पनडुब्बियों को 2024 और 2025 में लॉन्च किया जाएगा। नौसेना ने बताया कि स्कॉर्पीन क्लास का होने का मतलब आधुनिक और उच्च प्रदर्शन वाली गुप्त पनडुब्बी है।
ब्राजील में नौसेना ने स्कॉर्पीन श्रेणी वाली दूसरी पनडुब्बी हुमैता को कमीशन किया है
Comments (0)