इजरायल ने हमास के आतंकियों के शरीर से कई अहम अंग निकालकर शव गाजा वापस भेजे हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को गाजा में मारे गए और इजरायल ले जाए गए 80 फिलिस्तीनियों के शव मिलने की पुष्टि करने के साथ ही ये दावा किया है। मंत्रालय ने कहा है कि आईडीएफ ने बुधवार को गाजा में जो शव लौटाए, उनमें महत्वपूर्ण अंग गायब थे। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कई की गई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजा के अफसरों को लौटाए गए शव क्षत-विक्षत थे और उनके कई महत्वपूर्ण अंग हटा दिए गए थे।
यूरो-मेड ने दावा किया है कि इजरायल ने अंगों की चोरी के उद्देश्य से गाजा से कई बार शवों को अपने कब्जे में लिया है। जिसके बाद इजरायल ने शवों से अहम अंगों को निकाला है।
Comments (0)