चीन का एक संदिग्ध स्पाई बैलून (Chinese Spy Balloon), जो कुछ दिनों से अमेरिकी आसमान में दिखाई दे रहा था, अमेरिका ने उसे मार गिराया गया है। एपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने उस चीनी गुब्बारे को समुद्र के ऊपर मार गिराया है। अब इसके बाद उसका मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है।
चीन ने जताई नाराजगी
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, अमेरिका द्वारा गुब्बारे को मार गिराए जाने पर चीन ने नाराजगी जताई है। चीनी स्पाई बैलून (Chinese Spy Balloon) को मार गिराने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने व्हाइट हाउस प्रेस मीट में कहा, “बुधवार को, जब मुझे चीनी स्पाई बैलून के बारे में बताया गया, तो मैंने पेंटागन को आदेश दिया कि इसे जल्द से जल्द मार गिराया जाए। उन्होंने सफलतापूर्वक इसे नीचे गिरा दिया। मैं अपने एविएटर्स को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इसे किया।”
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने कारवाई के बाद कहा, “आज की सुविचारित और वैध कार्रवाई दर्शाती है कि राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम हमेशा चीन द्वारा हमारी संप्रभुता के उल्लंघन का प्रभावी ढंग से जवाब देते हुए अमेरिकी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगी।”
"गलती से अमेरिकी एयर स्पेस में पहुंच गया Chinese Spy Balloon"- चीन
चीन का कहना है की उन्होंने गुब्बारे को मौसम संबंधी रिसर्च के लिए Civil Airship के रूप में इस्तेमाल किया था। चीनी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वे इस अप्रत्याशित स्थिति को हल करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है की स्पाई गुब्बारा अनजाने में अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। हालांकि, अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी क्षेत्र में गुब्बारे की उपस्थिति को उनकी संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन कहा है।
Comments (0)