एक 'रेडियोधर्मी कैप्सूल' (Radioactive Capsule) के गायब होने से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में हड़कंप मच गया है। जानकारी फैलते ही लोग दहशत में आ गए हैं। सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, ये खनन में इस्तेमाल होने वाला एक रेडियोधर्मी कैप्सूल है। ये कैप्सूल इस महीने 10 से 16 जनवरी के बीच ट्रक से खनन स्थल पर ले जाते समय कहीं गिर गया है। सुरक्षा बल और एक रिसर्च टीम इसकी तलाश में जुटी है। सरकार ने चिंता जताई है कि कोई भी इसे अनजाने में छू न ले क्योंकि यह बेहद खतरनाक है।
इस छूने से हो सकता है कैंसर का खतरा
फायर और इमरजेंसी डिपार्टमेंट के अनुसार, न्यूमैन के उत्तर में परिवहन के दौरान सीज़ियम -137 (Caesium-137) युक्त चांदी का छोटा कैप्सूल खो गया था। इस रेडियोधर्मी पदार्थ का उपयोग खनन कार्यों में किया जाता है। इस पदार्थ के संपर्क में आने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।
डिपार्टमेंट ने जारी की तस्वीर
डिपार्टमेंट ने कैप्सूल (Radioactive Capsule) की एक तस्वीर भी जारी की है, जो 8 एमएम लंबी और 6 एमएम चौड़ी है। ये ऑस्ट्रेलियाई के दस सेंट के सिक्के से आकार में छोटा दिखाई देता है। आपको बता दें की ये रेडियोएक्टिव कैप्सूल पर्थ से न्यूमैन के 1,400 किलोमीटर के दायरे में गिरा है। सुरक्षा टीम के जांच में जुटे होने के बावजूद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
DFES (Department of Fire and Emergency Services) ने जनता को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें ऐसी कोई वस्तु दिखाई दे तो वे तुरंत विभाग को फोन करें और उससे कम से कम 5 मीटर की दूरी बनाए रखें। DFES ने 133337 नंबर जारी करते हुए इस पर डायल कर जानकारी की मांग की है।
PM Modi ने की साल की पहली मन की बात, कहा ‘लोकतंत्र हमारे रंगों में है’
Comments (0)