इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार को आए भूकंप में करीब 20 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 300 घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट दी है। मौसम और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि सोमवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। बीएमकेजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र पश्चिम जावा के सियानजुर में 10 किमी (6.2 मील) की गहराई में था।
सियांजुर के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के एक अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। भूकंप के दौरान इमारतों को हिलते हुए देखा जा सकता है। सियांजुर जिले के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि घरों सहित दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्रेटर जकार्ता क्षेत्र में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। राजधानी में गगनचुंबी इमारतें 3 मिनट से ज्यादा समय तक हिलती रहीं और कुछ को खाली करा लिया गया।
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज से 4 दिवसीय रायपुर दौरे पर
भूकंप की वजह
भूकंप के आने का मुख्य कारण धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के अंदर 7 प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट्स किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप महसूस होता है।
Comments (0)