इजू आइलैंड्स: भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार (Earthquake in Japan) को रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का भूकंप जापान के इजू आइलैंड्स में आया। इजू द्वीप जापान के इजू प्रायद्वीप से दक्षिण और पूर्व में फैले ज्वालामुखीय द्वीपों का एक समूह है। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप 12 बजकर 6 मिनट पर आया।
सभी लोग सुरक्षित
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप जापान (Earthquake in Japan) के इजू द्वीप समूह में 28.2 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
हाल ही में उत्तर भारत में भी आया था भूकंप
उत्तर भारत में 21 मार्च (मंगलवार) को देर रात लगभग 10.15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगभग 15 से 20 सेकेंड तक महसूस हुए। भूकंप के झटके से भयभीत होकर दिल्ली-एनसीआर में तो लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए और पूरी रात दहशत में रहे। (Earthquake) वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप का केंद्र था।
अफगानिस्तान था भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और अन्य शहरों में लोगों ने झटके महसूस किए। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान, तजाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 रही है।
Comments (0)