यूक्रेन की सेना ने दावा किया कि उसने रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल को मार गिराने में सफलता हासिल की है। रूस के राष्ट्रपपति व्लाददिमीर पुतिन ने किंझल मिसाइल को 'अपराजेय' करार दिया था और इसकी तारीफों के पुल बांधे थे। यूक्रेन भी इस शानदार सफलता से बहुत उत्सावहित हैं जो लगातार रूसी मिसाइल हमलों का सामना कर रहा हैं। यूक्रेन ने खा हैं है कि उसने अमेरिका के पैट्रियट सिस्ट म की मदद से रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल को मार गिराया |
किंझल हैं एक बेहद खतरनाक मिसाइल
यूक्रेनी मीडिया ने बताया कि यू्क्रेनी वायुसेना के कार्रवाई के बाद कीव के लोगों को आकाश में तेज आवाज सुनाई दी थी। प्रवक्ताि ने कहा कि रूसी सेना ने किंझल मिसाइल को दागा और फिर एक नकली मिसाइल को छोड़ा ताकि यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टाम को भ्रमित किया जा सके। उन्होंेने कहा, 'यह जरूरी था कि यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टकम को भ्रमित किया जाए और उसकी विशेषता को समझा जाए।
रूस की किंझल एक हाइपरसोनिक मिसाइल है। इसकी मारक स्पीकड 10 मैक है और यह 1500 से लेकर 2000 किमी तक सटीक हमला करने में सक्षम है। यह मिसाइल परपंरागत विस्फोटक के साथ परमाणु बम भी ले जा सकती है। इस मिसाइल को रूस अपने मिग-31 के फाइटर जेट की मदद से दागता है। इसके अलावा सुखोई-34 की मदद से भी इसे दागा जा सकता है। रूसी मिसाइल मात्र 2 मिनट के अंदर कीव तक पहुंच जाती है।
Comments (0)