Ottawa - कनाडा और चीन में राजनयिक तनातनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में कनाडा ने बड़ा एक्शन लेते हुए आज यानी की सोमवार को एक चीनी राजनयिक को देश से निष्कासित करने की घोषणा कर दी हैं। ( Ottawa ) जानकारी के अनुसार, इस चीनी राजनयिक पर आरोप है कि, उसने चीन के आलोचक एक कनाडाई सांसद को डराने की कोशिश की।
आंतरिक मामलों में हम विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे
वहीं इस मामले को लेकर कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कानाडा सरकार के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि, हम अपने आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे। विदेश मंत्री मेलानी जोली ने आगे अपने बयान में कहा है कि, राजनयिक को पर्सोना नॉन ग्रेटा घोषित किया, जिसका सामान्य शब्दों में अर्थ होता है अवांछित व्यक्ति।
कनाडा में विदेशी राजनयिकों को चेतावनी
कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि, हम अपने संकल्प पर दृढ़ हैं कि, हमारे लोकतंत्र की रक्षा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि, कनाडा में विदेशी राजनयिकों को चेतावनी दी गई है कि, यदि वे इस प्रकार का व्यवहार करते हैं, तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा।
कनाडा के इस कदम पर चीन ने दी चेतावनी
वहीं अब कनाडा के इस कदम पर चीन आगबबूला हो गया हैं। इस एक्शन पर चीन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैं कि, कनाडा ने हमारे साथ राजनयिक संबंधों को तोड़ दिया है। हम इसका कड़ा जवाब देंगे।
ये भी पढ़ें - The Kerala Story: अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी से पूछा – आतंकियों का पक्ष लेकर क्या हासिल हो रहा
Comments (0)