बृजभूषण सिंह के ऊपर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर कपिल सिब्बल ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, बृजभूषण के भारतीय जनता पार्टी से संबंधित होने के कारण क्या POCSO और तत्काल गिरफ्तारी उनके अलावा सभी आरोपियों पर लागू होती है?
सिब्बल पहलवानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं
आपको बता दें कि, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल एक वरिष्ठ वकील भी है जो सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दरअसल, इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीत चुके पहलवान हरिद्वार में गंगा में अपने मेडल बहाने जा रहे थे, लेकिन किसानों के नेता राकेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोका। हालांकि, इसके बाद इन पहलवानों ने केंद्र सरकार को 5 दिनों का समय दिया है। पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए पौड़ी पहुंचे।सरकार को वोट से मतलब है
केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सीनियर वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि, POCSO और 164 बयानों के बाद तत्काल गिरफ्तारी बृजभूषण सिंह के अलावा सभी आरोपियों के लिए लागू होती है। क्योंकि, 1. वह भाजपा से हैं। 2. प्रतिष्ठित महिला पहलवानों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, केवल वोट से मतलब है। 3. सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता।Read More: संजय राउत ने किया बड़ा दावा, कहा - 2024 के बाद देश में बनेगी गठबंधन सरकार
Comments (0)