उत्तराखंड की धामी सरकार जी-20 की तीसरी और राज्य में होने वाली अंतिम बैठक की तैयारियों में लग गई है। इसी संबंध में में राज्य के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी है। सीएम धामी ने पत्रकारों को बताया कि, जी-20 की दोनों बैठकें काफी सफल हुई है। इसके बाद अब राज्य सरकार जी-20 की तीसरी बैठक की तैयारियों मे लगी हुई है।
जी-20 से दुनिया का ध्यान उत्तराखंड की तरफ गया है
राज्य के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहाव कि, जी-20 से देश और दुनिया का ध्यान उत्तराखंड की तरफ गया है। जी-20 की बैठक में आने वाले मेहमानों ने राज्य की संस्कृति को जाना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार। आपको बता दें कि, उत्तराखंड को जी-20 की तीन बैठकें मिली हैं। जिसके तहत पहली रामनगर, दूसरी नरेंद्र नगर जबकि तीसरी बैठक ऋषिकेश में 26 से 28 जून के बीच होगी। यह वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी। इसमें देश-दुनिया के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों, नई तकनीकों आदि पर चर्चा की जाएगी।अवैध अतिक्रमण पर सीएम धामी सख्त
वहीं अवैध अतिक्रमण पर सीएम धामी ने कहा कि, उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जोरों से चल रही है। अतिक्रमण हटाओ विशेष अभियान के तहत आज से उत्तराखंड में 23 नदियों के किनारे हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वही प्रदेश की 23 नदियों के किनारे वन विभाग की जमीन और ग्राम सभाओं की जमीन पर पिछले 15 सालों से अवैध कब्जे हुए हैं जिसको लेकर अब सरकार पूरी तरीके से सख्त रुख अपनाने जा रही है। जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि, प्रदेश में पिछले काफी लंबे समय से हुए अवैध अतिक्रमण के चलते अपराध एवं कानून व्यवस्था बिगड़ती है। ऐसे में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकारी जमीनों पर जो लोग बसे हुए हैं उसके लिए मंत्रिमंडल की ओर से पूर्व में ही सब कमेटी बनाई गई है।Read More: दिग्विजय सिंह ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को बताया एमपी का अगला मुख्यमंत्री
Comments (0)