पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया। पीएम मोदी ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि, गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की जा रही है। वहीं अब इस फैसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्ष ने सिलेंडर की कीमतों में कमी करने की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है। विपक्ष का कहना है कि, ऐसा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है।
समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि, मुझे लगता है कि, पीएम मोदी को न केवल गांवों के 'प्रायोजित हिस्से' का दौरा करना चाहिए, बल्कि वास्तव में जाकर देखना चाहिए कि 'उज्जवला योजना' कैसे एक धोखा है।
Comments (0)