कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा इस समय मध्य प्रदेश में है। इस दौरान वह कई जगहों पर सभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। इस बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को लेकर अनोखा बयान दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि, राहुल गांधी भाजपा के लिए शुभंकर हैं।
राहुल गांधी बीजेपी के लिए शुभंकर हैं- विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि, पता नहीं क्यों कभी-कभी होता है कि, एक व्यक्ति शुभंकर होता है। राहुल गांधी भी बीजेपी के लिए बड़े शुभंकर हैं। बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने अपने बयान में आगे कहा कि, वह ( राहुल गांधी ) जितना घूमेंगे भाजपा की उतनी ही बड़ी जीत होगी। आपको बता दें कि, शुभंकर का मतलब होता है- शुभ या मंगल करनेवाला, मंगलकारक या शुभकारी।
लाल बहादुर शास्त्री और पीएम मोदी में समानता
बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, उन्हें लाल बहादुर शास्त्री और पीएम मोदी में समानता दिखती है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि, मैंने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन का अध्ययन किया है और मैं नरेंद्र मोदी के जीवन का साक्षी हूं। मुझे कुछ समानताएं नजर आती हैं। दोनों ने गरीबी का अनुभव किया है और दोनों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया है।
Comments (0)