Bharat Jodo Yatra - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra ) पंजाब-हिमाचल की सीमा पर पहुंचेगी। यात्रा के कश्मीर में पहुंचने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को कश्मीर के कुछ जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी हैं।
आपको बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में भी धमकी मिली थी। इंदौर में एक दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्र छोड़ा था, इस पत्र में राहुल गांधी को खालसा कॉलेज में रुकने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
राहुल गांधी Bharat Jodo Yatra में कार से चले
जानकारी के अनुसार, यात्रा को सुरक्षित करने के लिए एक योजना बनाई गई है। इसके साथ ही सलाह दी गई है कि यात्रा को पैदल करने से बचना चाहिए और इसके बजाय कार में यात्रा करनी चाहिए। एक अधिकारी ने बताया कि, सुरक्षा की समीक्षा जारी है। रात के पड़ावों के बारे में विवरण पर काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 जनवरी को बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और 27 जनवरी को वो श्रीनगर में प्रवेश करेंगे।
राहुल गांधी के पास अभी Z+ श्रेणी की सुरक्षा कवर है
जानकारी के अनुसार-कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास अभी Z+ श्रेणी की सुरक्षा कवर है। बता दें कि, 8-9 कमांड़ों 24 घंटे उन्हें सुरक्षा दें रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार से राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में कई बार सुरक्षा उल्लंघन देखे गए थे।
यात्रा के समापन पर 21 दलों को दिया गया न्योता
भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद संपन्न होगी। बता दें कि, यात्रा के समापन के लिए समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया हैं, लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद्र केजरीवाल, एचडी देवगौड़ा और AIMIM चीफ ओवैसी जैसे लगभग 8 राजनीतिक दलों के नेताओं को नहीं बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें - Kerala: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश के इस राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य
Comments (0)