1 जुलाई से देशभर में कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें रेलवे किराया बढ़ने, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार की अनिवार्यता, पैन कार्ड नियम में बदलाव और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती जैसे फैसले शामिल हैं।
ट्रेन यात्रा महंगी: 1000 KM सफर पर AC में ₹20 ज्यादा खर्च
रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी की है। अब नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है। 1000 किलोमीटर के सफर पर एसी यात्रियों को ₹20 और नॉन-एसी में ₹10 तक अतिरिक्त खर्च करना होगा। रेलवे के मुताबिक, बढ़ते रख-रखाव खर्च और परिचालन लागत की वजह से यह बढ़ोतरी जरूरी थी।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट को आधार से जोड़ना जरूरी
अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। केवल आधार वेरिफाइड यात्रियों को ही बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने की अनुमति होगी।
पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य
सरकार ने पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया में बदलाव करते हुए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। 1 जुलाई 2025 से कोई भी व्यक्ति बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। यह नियम टैक्स व्यवस्था को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए लाया गया है।
UPI पेमेंट में दिखेगा असली रिसीवर का नाम
NPCI ने UPI ट्रांजैक्शन के लिए नया नियम लागू किया है। अब किसी को पेमेंट करते समय यूजर को केवल असली रिसीवर का रजिस्टर्ड बैंकिंग नाम ही दिखेगा। QR कोड पर दिखने वाले एडिटेड या फेक नाम नहीं दिखेंगे। यह कदम धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया गया है।
. गैस सिलेंडर सस्ता: कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे ₹58.50 तक
आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है।
दिल्ली: ₹1723.50 से घटकर ₹1665 (₹58.50 की कमी)
मुंबई: ₹1674.50 से घटकर ₹1616.50 (₹58 की कमी)
इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य कमर्शियल उपयोग करने वालों को थोड़ी राहत मिलेगी।
Comments (0)