KCR Targets BJP: तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है। सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा कि, धार्मिक-जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देने से देश में अफगानिस्तान के तालिबान जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी( KCR Targets BJP)। दुश्मनी की आग में पूरी मानव जाति जल जाएगी और अंत में खत्म हो जाएगी।
KCR (KCR Targets BJP) अगर ऐसा हुआ तो तालिबान जैसा मामला बन जाएगा
सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा कि, अगर धार्मिक और जातिवादी कट्टरता को बढ़ावा दिया जाता है और ऐसी नीतियों का पालन किया जाता है, तो यह नरक जैसा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, यह अफगानिस्तान की तरह तालिबान जैसा मामला बन जाएगा और एक भयानक स्थिति को जन्म देगा। इस जातिवाद और धार्मिक घृणा से युवाओं को सतर्क रहना चाहिए।
निष्पक्ष" सरकार ही देश की प्रगति कर सकती है
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, पीएम ने 100 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेकर देश के कर्ज को दोगुना कर दिया है। चंद्रशेखर राव ने आशंका जताते हुए पूछा कि, पैसा कहां गया, किसे वितरित किया? सीएम चंद्रशेखर राव ने आगे कहा कि, देश और राज्य तभी प्रगति कर सकते हैं जब केंद्र में प्रगतिशील सोच वाली और "निष्पक्ष" सरकार होगी। यह बात उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही है।
देश को गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश की जा रही
सीएम चंद्रशेखर राव ने भद्राद्री-कोठादुडेम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कि, जातिवाद और सांप्रदायिक आधार पर लोगों के बीच फैल रही नफरत से देश को नुकसान होगा। अगर देश इतनी गड़बड़ी का सामना करता है तो हम तालिबान जैसे हो जाएंगे, तो क्या इससे देश में निवेश आएगा? आप देख रहे है कि, इस समय देश को गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश की जा रही हैं।
Comments (0)