प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे लंबे क्रूज एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाई। फाइव स्टार सुविधाओं से लैस ये क्रूज करीब 3200 किलोमीटर का सफर 51 दिन में तय करेगा। जहाज की क्षमता कुल 36 यात्रियों को ले जाने की है।
प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज MV Ganga Vilas को हरी झंडी दिखाई। एमवी गंगा विलास भारत में बनने वाला पहला क्रूज पोत है। यूपी के अलावा ये बिहार, झारखंड और बंगाल होते हुए बांग्लादेश में एंट्री करेगा जहां ये करीब 15 दिन रहेगा, जिसके बाद क्रूज असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा।
विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों, और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे महत्वपूर्ण शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों का गंगा विलास क्रूज द्वारा दौरा किया जाएगा। बता दें कि पहली खेप में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक एमवी गंगा विलास में यात्रा करेंगे।
ये भी पढ़े: Kl Rahul की अनुभवी पारी की बदौलत भारत को मिली सीरीज में 2-1 की बढ़त
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि “मां गंगा के तट पर दुनिया की सबसे लंबी क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है। यह भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि "मैं एमवी गंगा विलास पर सवार यात्रियों को बताना चाहता हूं कि भारत में वह सब कुछ है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं। भारत को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है। भारत को केवल हृदय से अनुभव किया जा सकता है क्योंकि भारत ने अपना हृदय सबके लिए खोल रखा है।”
किन सुविधाओं से लैस है MV Ganga Vilas
क्रूज उच्च तकनीकी सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी और पूर्ण लक्जरी सुविधाओं से लैस है। आपको बता दें कि एक यात्रा के लिए प्रति दिन टिकट की कीमत लगभग 25,000 से 50,000 होगी।
पूरी यात्रा की कुल लागत प्रत्येक यात्री के लिए लगभग 20 लाख होगी। यात्री Antara Luxury River Cruises की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से गंगा विलास क्रूज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
Read more: 14 जनवरी को पैतृक गांव में होगा शरद यादव का अंतिम संस्कार
Comments (0)