आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है जिसमें उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा की। जिसमें से पौड़ी से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा और टिहरी से पूर्व विधायक जोत सिंह गुणसोला को पार्टी ने चुनावी रण में उतारा है। इसी को लेकर पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि यह उनकी खुशनसीब है कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं के निवेदन पर उन्हें पौड़ी गढ़वाल से उम्मीदवार बनाया है।
जनता के बीच अनेकों मुद्दे लेकर जाएंगे
गणेश गोदयाल ने कहा कि वह जनता के बीच अनेकों मुद्दे लेकर जाएंगे। गणेश गोदयाल ने कहा कि भाजपा सरकार अच्छे दिनों की बात करती है लेकिन अच्छे दिन किसके आए हैं यह बीजेपी को बताना चाहिए। गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर भाजपा में समर्थ है तो अग्निवीर योजना के नाम पर पहाड़ों में जाकर वोट मांगे। गोदियाल ने कहा उपनल कर्मियों के पक्ष में कोर्ट भी फैसला दे चुके हैं लेकिन यह सरकार उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चली गई। भाजपा जनता को कहे की जो 15 लख रुपए हर व्यक्ति के खाते में आना था जिसको अमित शाह ने बाद में जुमला बता दिया क्या वो जनता के खाते में आए। गोदियाल ने कहा इन सभी मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे।
बीजेपी भी कर चुकी हैं तीन प्रत्याशियों की घोषणा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में कुल पांच लोकसभा सीटें हैं। इससे पहले बीजेपी भी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के ऐलान कर चुकी है। बीजेपी ने 2 मार्च को एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी से प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी। बीजेपी ने नैनीताल से अजय भट्ट को, अल्मोड़ा से अजय टम्टा को और टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को मैदान में उतारा है। उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जाता है। दोनों ही पार्टियों की तरफ से अब दो-दो प्रत्याशियों का एलान करना बाकी रह गया है।
Comments (0)