Bihar- नीतीश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 5 साल से ड्यूटी से गायब रहने वाले 60 से ज्यादा डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया हैं। नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। (Bihar) जिन डॉक्टरों पर ये गाज गिरी वो इन जिलों में भेजे गए थे - औरंगाबाद,अररिया, दरभंगा,बांका,भागलपुर,भोजपुर समेत हैं।
बर्खास्त किए गए डॉक्टर्स 5 साल से गायब थे
कैबिनेट बैठक के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, जिन 60 से ज्यादा डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया वे 5 साल से भी अधिक समय से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि, यह कदम उठाने से पहले, इन सभी डॉक्टरों को उनकी अनुपस्थित का कारण स्पष्ट करने के लिए कई अवसर दिए गए, लेकिन उन्होंने अपना जवाब पेश नहीं किया।
तेजस्वी यादव ने दी थी इसकी जानकारी
आपको बता दें कि, पिछले साल अक्टूबर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जानकारी दी थी कि, प्रदेश में 700 से अधिक डॉक्टर लगभग 12 साल तक अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित है। उस समय तेजस्वी यादव ने इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए थे। बताया गया कि, जिन डॉक्टरों पर यह कार्रवाई की गई उनमें एक मुजफ्फरपुर जिले के केवत्सा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सत्येंद्र कुमार सिन्हा हैं जो पिछले 20 सालों से ड्यूटी से गायब हैं।
तेजस्वी यादव ने ये जानकारी उस वक्त दी थी जब बिहार(Bihar) में एनडीए की सरकार थी
तेजस्वी यादव ने ये जानकारी उस वक्त दी थी जब बिहार में एनडीए की सरकार थी। तेजस्वी यादव के खुलासे का मकसद स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त अराजकता को उजागर करना था, जिसका नेतृत्व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए के पिछले कार्यकाल के दौरान भाजपा नेता मंगल पांडे कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट की न्यूज एंकर्स को लताड़ा, कहा – बोलने की आजादी सबको चाहिए लेकिन किस कीमत पर
Comments (0)