महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि, मैं 15 दिन डेंगू से बीमार था। मुझे राजनीतिक डेंगू हुआ है, ऐसी खबरों से मैं व्यथित हुआ हूं। NCP नेता ने कहा कि, मैं इतना लाचर नहीं कि मुझे राजनीतिक बीमारी नहीं होती, मैंने अमित शाह से कोई शिकायत नहीं की, शिकायत करना मेरा स्वभाव नहीं है।
आंदोलन करने का सवैधानिक अधिकार सभी को है
महाराष्ट्र में चल रहे आंदोलन पर अजित पवार ने कहा कि, आंदोलन करने का सवैधानिक अधिकार सभी को है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना सही नहीं है। सरकार का प्रमुख कोई भी हो, उसे राज्य की कानून व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए। डिप्टी सीएम पवार ने कहा कि, कोई भी व्यक्ति भड़काऊ भाषण न दे। फिर वो कोई आम नागरिक हो या सरकार का प्रतिनिधि।
आपके व्यक्तव्य से 2 समाज में द्वेष निर्माण हो, ऐसे वक्तव्य किसी को भी नहीं करना चाहिए।
हमारी सरकार को 200 विधायकों का समर्थन है
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि, 4 सौ से 5 सौ करोड़ राज्य पिछड़ा आयोग ने सर्वेक्षण के लिए मांगे हैं। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य हित में फैसला लिया जाएगा। NCP नेता ने आगे यह भी कहा कि, इलेक्टोरल मेरिट के आधार पर चर्चा की जाएगी। जल्द ही सभी कलेक्टरों की बैठक सूखे के हालात के संदर्भ में ली जाएगी। उन्होंने कहा कि, खेती के लिए 31 जुलाई तक पानी कैसे सुरखित रखे जा सकते है इसपर चर्चा होगी। चारा हो या पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है। हमारी सरकार को 200 विधायकों का समर्थन है।
Comments (0)