लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर NCP नेता व राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पवार ने बताया कि, फिलहाल सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि, फिलहाल सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई। हमारे बीच इस बात की चर्चा हुई कि, सीट बंटवारा वैकल्पिक योग्यता के आधार पर ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। इस चुनाव के बाद ही सीट बंटवारा पर चर्चा होगी।
महाराष्ट्र में फिलहाल मराठा आंदोलन जारी है
आपको बता दें कि, इससे पहले 10 नवंबर को भी NCP नेता अजित पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुलिल पटेल भी मौजूद थे। बता दें कि, महाराष्ट्र में फिलहाल मराठा आंदोलन जारी है। इसे लेकर राज्य के कई शहरों में प्रदर्शन किया गया, जो हिंसा का रूप ले लिया था। मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है।
Comments (0)