महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है और इसी के साथ नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया. चुनाव ऐलान के अगले ही दिन यानी बुधवार, 16 अक्टूबर को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जब पार्टी महासचिव जावेद श्रॉफ ने अजित पवार गुट का हाथ थाम लिया.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी प्रदेश प्रमुख सुनील तटकरे की मौजूदगी में जावेद श्रॉफ एनसीपी में शामिल हो गए. एनसीपी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा है, "मुंबई कांग्रेस महासचिव अल्हाज जावेद आर. श्रॉफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. मैं उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं. उन्हें यकीन है कि वह पार्टी की विचारधारा पर चलकर जनसेवा में बड़ा योगदान देंगे."
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है और इसी के साथ नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया. चुनाव ऐलान के अगले ही दिन यानी बुधवार, 16 अक्टूबर को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जब पार्टी महासचिव जावेद श्रॉफ ने अजित पवार गुट का हाथ थाम लिया
Comments (0)