बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के मोदी हिंदू नहीं हैं वाले बयान पर अभी बहस कम भी नहीं हुई थी कि, एक और पोस्ट कर उन्होंने पीएम पर तंज कसा है ।आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आगे लिखा है कि, वो टेलीप्रॉम्प्टर पर रटी रटाई बात पढ़ने के दौरान ये भी भूल जाते हैं कि, बीजेपी 10 साल से केंद्र में और 15 साल से बिहार में सत्ता में हैं।
पीएम मोदी पर लालू यादव का तंज
उन्होंने आगे पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, जब-जब बिहार आते है तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शरमाते हैं। बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि, टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने एवं दशकों से रटी-रटाई बातें दुहराने के क्रम में वो यह भी भूल जाते है कि, भारतीय जनता पार्टी 10 साल से केंद्र में तथा 15 साल से बिहार में सत्ता में है।
लालू ने 'मोदी हिंदू नहीं हैं' के बयान को ठहराया सही
वहीं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव 'मोदी हिंदू नहीं हैं' के अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि, जो मैंने कहा है वो सही कहा है, कोई गलत नहीं कहा है, अगर वो ( नरेंद्र मोदी ) हिंदू रहते तो अपनी मां के देहांत के बाद बाल छिलवाते जैसे उनके भाईयों ने किया। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि, उन्होंने क्यों नहीं किया बताएं, पूरे बीजेपी के लोग जो उनका परिवार खुद को बता रहें तो वो भी बाल छिलवाएं क्यों नहीं छिलवा रहे हैं।
Comments (0)