वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार पर पूरे देश में राजनीति देखने को मिल रही है। भारत की हार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से जोड़ते हुए उन्हें पनौती बता दिया था। वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है, लेकिन अब भी कांग्रेस बाज नहीं आ रही है। हाल ही में कांग्रेस ने अपने सोशल साइट X पर विवादित बयान में पीएम मोदी को पनौती-ए-आजम बता डाला।
पनौती तुम कब जाओगे
कांग्रेस ने सोशल साइट X पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि, पनौती तुम कब जाओगे। आपको बता दें कि, इस पोस्टर में कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को चंद्रयान-2 की असफलता, कोरोना और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के लिए जिम्मेदार बताया है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर पहले भी कई बयान दिए
वहीं पीएम मोदी ने इन बयानों पर अब तक कुछ नहीं बोला, लेकिन कुछ अहम मौके पर पीएम अपने ही अंदाज में इसका जवाब दे सकते हैं। आपको बता दें कि, यह पहला मौका नहीं जब कांग्रेस ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया हो, इससे पहले भी कांग्रेस ने मौत का सौदागर,नीच आदमी, चाय वाला जैसी कई टिप्पणियां की जो खूद कांग्रेस पर भारी पड़ी है। अब बीजेपी इस बयान को अपना हथियार बनाकर लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी के अपमान को जोर-शोर से मुद्दा बनाया बना सकती है।
Comments (0)