बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता को मजबूत और विपक्ष को एक छतरी के नीचे लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस क्रम में सीएम नीतीश प्रदेश दर प्रदेश दौरा भी कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के इस मुहिम पर तंज कसा है। बीजेपी नेता ने निशाना साधते हुए कहा कि, ममता बनर्जी और कांग्रेस विपक्षी एकता को जिस गुब्बारे को पिन मारकर पंक्चर कर दिया था उसमें अब नीतीश कुमार हवा भर रहे हैं।
सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर तंज
बीजेपी के सीनियर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन विस्वास को TMC में शामिल करा लिया। क्या टीएमसी और कांग्रेस में एकता हो सकती है? उन्होंने आगे कहा कि, यूपी विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस और बसपा, दोनों दलों ने अखिलेख यादव की पार्टी का समर्थन करने से साफ-साफ मना कर दिया। यह कैसी विपक्षी एकता है। उन्होंने कहा कि, ममता बनर्जी और कांग्रेस ने विपक्षी एकता के जिस गुब्बारे को पिन मार कर पंक्चर किया, उसमें नीतीश कुमार हवा भरने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।12 जून को पटना में होगी विपक्षी बैठक
आपको याद दिला दें कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन के लिए राज्य की राजधानी पटना में 12 जून को एक बड़ी बैठक बुलाई हैं। जानकारी मिली है कि, इस बैठक में ममता भी शामिल होगी। ममता ने इस बैठक के प्रस्ताव को स्वीकार किया था। बता दें कि, इस बैठक में देश के तमाम विपक्षी पार्टियों को बुलाया गया हैं।Read More: दिग्विजय सिंह ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को बताया एमपी का अगला मुख्यमंत्री
Comments (0)