रायबरेली - SP के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav )आज SP विधायक मनोज पांडेय की मां की पुण्यतिथि में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। मंहगाई और बेरोजगारी पर योगी सरकार को घेरते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने कहा कि, प्रदेश का युवा बेरोजगार है। विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया। भाजपा सरकार की एक भी योजना ज़मीन पर नहीं दिखती।
हमारी सरकार आई तो हम भी बिल्डिंग गिराएंगे
वहीं रायबरेली में सोमू ढाबा गिराए जाने को लेकर अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही बताते हुए उन्होंने कहा कि, यह रास्ता दिखा रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम भी बिल्डिंग गिराएंगे।
केशव मौर्या बिना बजट के मंत्री है - Akhilesh Yadav
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, केशव मौर्या बिना बजट के मंत्री है। अपने सीएम बनाये जाने के ऑफर पर खुद ही ली चुटकी। बोले कि, उनके पास नहीं हैं एक भी विधायक। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, वह ऐसे डिप्टी सीएम जिन्हें स्टूल और कुर्सी का नहीं पता है फर्क।
ये भी पढ़ें - Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट की न्यूज एंकर्स को लताड़ा, कहा – बोलने की आजादी सबको चाहिए लेकिन किस कीमत पर
बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 2024 में चुनाव आ रहे हैं इसलिए यह जगह-जगह इन्वेस्टर मीट करेंगे। उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि, जो लोग 2 सरकारों में न हमारे पुराने कारखाने चला पाए हैं और जो चलते हुए कारखाने बंद हो गए हों वो इंवेस्टमेंट भला क्या लाएंगे।
ये भी पढ़ें - Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट की न्यूज एंकर्स को लताड़ा, कहा – बोलने की आजादी सबको चाहिए लेकिन किस कीमत पर
ये भी पढ़ें - Last rites: शरद यादव का अंतिम संस्कार आज उनके पैत्रृक गांव में होगा, भोपाल लाया जाएगा पार्थिव शरीर
Comments (0)