देश के कई राज्यों में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी हुई है। जिसका आगे होने का भी अनुमान हैं |
देश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आया है। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में जहां पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश ने सर्दी बढ़ा दी है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। इससे ठिठुरन बढ़ गई है और कोहरा भी पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश का एक नया दौर शुरू होगा। केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम के ने बदली करवट, कही वारिश तो कही ठण्ड
Comments (0)