जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक बार फिर से आतंकियों के होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दी है। आपको बता दें कि, बाजीमाल इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना इस इलाके के अन्य आतंकियों की तलाश कर रही थी। बताया जा रहा कि, इस इलाके में 2 से 3 आतंकियों को देखा गया है।
भारतीय सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है
भारतीय सुरक्षाबलों की राष्ट्रीय राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेर रखा है। आपको बता दें कि, उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मुठभेड़ के बाद बताया था कि, इस इलाके में 18 पाकिस्तानी आतंकियों के होने की आंशका है। इसके बाद से ही सेना लगातार ही कालाकोट जंगल के आस पास के गांवों में तलाशी अभियान चला रहा है।
सेना ने नवंबर में 10 आतंकियों को 72 हूरों के पास भेजा
भारतीय सुरक्षाबलों ने इस महीने अब तक 10 आतंकियों को 72 हूरों के पास भेज दिया है। 22 नवंबर को मुठभेड़ में 2 पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने मार गिराया। इसके अलावा 16 नवंबर को कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया था। वहीं राजौरी मुठभेड़ में 17 नवंबर को 1 आतंकी मारा गया था। उरी में 14 नवंबर को मुठभेड़ हुई में 2 पाकिस्तानी आतंकियों को घुसपैठ करते वक्त सेना के जवानों ने मार गिराया।
Comments (0)