केंद्र सरकार लंबे वक्त से खाद्य महंगाई दर पर काबू करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। चना दाल के बाद अब मूंग दाल के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में आम लोगों राहत देने के लिए सरकार सस्ते रेट पर मूंग दाल बेचने का विचार कर रही है। केंद्र सरकार सस्ते मूंग दाल की बिक्री के लिए अपने को-ऑपरेटिव जैसे नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED), नेशनल कंज्यूमर को-ऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF), केंद्रीय भंडार और सफल स्टोर का इस्तेमाल कर सकती है।
क्या है सरकार का प्लान?
इस मामले पर एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मौजूदा वक्त में मूंग दाल की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार अपने 5 फीसदी यानी 30,000 टन के कच्चे मूंग की बिक्री पर विचार कर रही है। फिलहाल सरकार के पास 5 लाख टन से अधिक का मूंग का स्टॉक मौजूद है।
खाद्य महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार पहले भी उठा चुकी है कई कदम
पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले केंद्र की मोदी सरकार किसी भी स्थिति में महंगाई पर पूरी तरह से लगाम लगाने की कोशिश कर रही है। इससे आटा, प्याज और चने दाल की कीमतों को काबू करने के लिए सरकार ने ऐसे ही कदम उठाए थे। सस्ती दरों पर इन खाद्य वस्तुओं की बिक्री के साथ ही इनके निर्यात पर अतिरिक्त कर और स्टॉक लिमिट को तय करने जैसे कदम शामिल थे।
मूंग दाल की कीमत में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी
फिलहाल मार्केट में मूंग दाल 7,775 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है। ऐसे में रिटेल में मूंग दाल की कीमत 123 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। वहीं, भारत में आमतौर पर मूंग दाम की कीमत 115 रुपये किलोग्राम तक रहती है। ऐसे में सरकार अगर MSP में 1500 रुपये प्रति क्विंटल की छूट देती है तो दाल की रिटेल कीमत गिरकर 107 रुपये आ जाएगी। सरकार कीमत को कंट्रोल करने लिए जल्द ही फैसला ले सकती है।
शुक्रवार को भी बढ़ी कीमत
उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को रिटेल मार्केट में मूंग दाम की कीमत में महीने के आधार पर 1 फीसदी और सालाना के आधार पर 12.70 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। यह 117.20 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर बिक रही है. वहीं, थोक कीमत की बात करें तो इसमें भी महीने के आधार पर 0.7 फीसदी और सालाना के आधार पर 13.2 फीसदी की बढ़त देखी गई है। यह फिलहाल 10,643.49 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है।
Comments (0)