Nagpur: केंद्रीय एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि किसी अज्ञात शख्स ने गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी (Nitin Gadkari Threat Call) दी है। बता दें कि शिकायत मिलते ही नागपुर पुलिस जांच में जुट गई है।
आरोपी कॉलर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। अज्ञात कॉलर ने पहले सात मिनट के अंदर दो बार कॉल किया फिर एक घंटे बाद एक और कॉल करके धमकी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों धमकी भरे कॉल गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में सुबह 11.25 बजे और 11.32 बजे और 12.32 बजे आए थे।
नितिन गडकरी की सुरक्षा बढ़ाई गई: नागपुर डीसीपी
नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि नितिन गडकरी को तीन धमकी भरे (Nitin Gadkari Threat Call) फोन कॉल आए थे। हमारी टीम इसकी जांच कर रही है। जिससे कुछ डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। एक विश्लेषण चल रहा है। मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बतैा दें कि मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नागपुर में है नितिन गडकरी
बता दें कि फिलहाल पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नितिन गडकरी के पीआर ऑफिस पहुंच गए हैं और पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस वक्त नागपुर में ही हैं।
Read More- DMK प्रवक्ता ने दी सरेआम धमकी, बोले – गवर्नर को मारने के लिए आतंकी भेजेंगे
Comments (0)