उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी में खींचतान जारी है। सूबे की 80 लोकसभा सीट में पार्टी पहले 51 सीट पर कैंडिडेट फाइनल कर चुकी है। इसके अलावा बीजेपी 6 सीट एनडीए में शामिल दलों को दे रही है। ऐसे में अब पार्टी 23 सीटों पर मंथन कर रही है। इस बीच कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नाम पर चर्चा हो रही है।
वहीं, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, मेरठ, गाजियाबाद, रायबरेली की लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी प्रक्रिया जारी है। बीजेपी आज नई दिल्ली में बैठक करने वाली है। बैठक के बाद बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है।
कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले दिनों से काफी सुर्खियों में रहे हैं। उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पीड़ित पहलवानों ने उनके खिलाफ आंदोलन भी चलाया। पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण के टिकट पर अगर संकट आता है तो उनकी पत्नी केतकी देवी और बेटे प्रतीक भूषण सिंह को टिकट मिल सकता है।
उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी में खींचतान जारी है। सूबे की 80 लोकसभा सीट में पार्टी पहले 51 सीट पर कैंडिडेट फाइनल कर चुकी है। इसके अलावा बीजेपी 6 सीट एनडीए में शामिल दलों को दे रही है। ऐसे में अब पार्टी 23 सीटों पर मंथन कर रही है। इस बीच कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नाम पर चर्चा हो रही है।
Comments (0)