आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे। उत्तराखंड में भी लागू की गई वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आईपीएस अभिनव कुमार गुरुवार (30 नवंबर) को कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज लेंगे। 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की छवि एक तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर है। मौजूदा डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को रिटायर हो रहे हैं।
पुलिस कप्तान रह चुके हैं IPS अभिनव कुमार
इससे पहले अभिनव कुमार हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं। कुछ महीनों तक उन्होंने आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में भी सेवा दी। जिस वक्त जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अभिनव कुमार के हाथ में कमान थी। वे सीएम पुष्कर सिंह धामी के सचिव भी रह चुके हैं।पद के लिए चल रही थी 7 नामों की चर्चा
आईपीएस अभिनव कुमनार का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था। इस पद के लिए सात नामों की चर्चा चल रही थी। 30 नवंबर से पहले नए डीजीपी का नाम फाइनल कर दिया जाना था।देहरादून पुलिस लाइन में होगा अशोक कुमार का विदाई समारोह
मौजूदा डीजीपी अशोक कुमार के विदाई समारोह का आयोजन देहरादून की पुलिस लाइन में रखा गया है। इसके लिए उत्तराखंड के तमाम पुलिस कप्तानों और गणमान्य लोगों को न्यौता दिया गया है।Read More: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को बताया 'चोरों की रानी'
Comments (0)