General Election 2024 - अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की सुगबुहाट धीरे-धारे बढ़ती जा रही है। सियासी सड़क पर राजनीतिक दलों की बयानों की गाड़ी सरपट दौड़ रही है। सभी दलों ने अपनी- अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं (General Election 2024 )। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, तो वहीं सत्ता में विराजमान बीजेपी संगठन में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी चल रही हैं।
General Election 2024 को लेकर शशि थरूर का दावा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी है कि, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनने जा रही है। आपको बता दें कि, शशि थरूर ने दावा किया कि, साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 2019 वाला प्रदर्शन दोहराना असंभव है और इस बार बीजेपी को लगभग 50 सीटों का नुकसान होगा।
बीजेपी को 2019 के परिणामों को दोहराना असंभव
कांग्रेस के सीनियर नेता थरूर ने केरल साहित्य महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि, वह बीजेपी के प्रभुत्व को स्वीकार करते हैं, लेकिन कई राज्यों में बीजेपी की सरकार चली जाएगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि, केंद्र की सत्ता खोना भी कोई असंभव बात नहीं हैं। थरूर ने कहा कि, बीजेपी ने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था, गुजरात, एमपी, हरियाणा, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र में उम्मीद से कही बेहतर प्रदर्शन किया था, पर 2024 में इन परिणामों को फिर से लाना असंभव है।
बीजेपी 2024 में 250 सीटों पर सिमट जाएगी
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पुलवामा और बालाकोट हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, अंतिम समय पर एक जबरजस्त लहर सरकार के पक्ष में बनी थी, लेकिन 2024 में ये दोहराना संभव नहीं। उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी 2024 में 250 सीटों पर सिमट जाएगी तो अन्य के पास 290 साटें होंगी। मुझे ये नहीं मालूम की बीजेपी को छोड़कर 290 सीटें लाने वाले दलों में आपस में सहमति बनेगी या नहीं।
आपको बता दें कि, 2019 में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थी। केंद्र में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को केवल 272 सीटों की जरूरत होती हैं। इस चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर ही सिमट गई थी।
ये भी पढ़ें - MP Santokh Singh: जालंधर के सांसद संतोख सिंह का निधन, भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे थे साथ
Comments (0)