Marion Biotech: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से हुई 19 बच्चों की मौत के मामले में अलर्ट जारी किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि भारत के मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) द्वारा बनाए गए 2 खांसी के सिरप बच्चों को नहीं पिलाया जाना चाहिए। सिरप के नाम एम्बरोनॉल सिरप और DOK-1 MAX हैं। इन दोनों सिरप को नोएडा स्थित कंपनी मैरियन बायोटेक बनाती है। WHO ने कहा कि जांच में पाया गया है कि दोनों सिरप अच्छी क्वालिटी के नहीं हैं। इनमें दूषित पदार्थों के रूप में डायथिलीन ग्लाइकोल या एथिलीन ग्लाइकोल की सही मात्रा शामिल नहीं है।
सुरक्षा और गुणवत्ता पर WHO को गारंटी नहीं दी
उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की सरकार ने बच्चों की मौत के लिए नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) के कफ सिरप ‘डॉक-1 मैक्स’ को जिम्मेदार ठहराया था। बताया गया है कि अब तक मैरियन बायोटेक ने इन उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता पर (WHO) को गारंटी नहीं दी है। उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) सरकार ने 28 दिसंबर को आरोप लगाया था कि भारत में बने कफ सिरप से उनके देश में 18 बच्चों की मौत हुई। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इसी मामले में सिरप की जांच की है।
गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं करते
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार 11 जनवरी को सिफारिश की है कि उज्बेकिस्तान में बच्चों के लिए दो भारतीय कफ सिरप- एम्ब्रोनोल (Ambronol Syrup) और डॉक-1 मैक्स (Doc-1 Max Syrup) का इस्तेमाल बंद कर दिया जाए। WHO) ने कहा कि मैरियन बायोटेक से निर्मित कफ सिरप ऐसे उत्पाद हैं जो गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं करते हैं।
भारत सरकार इसकी जांच करवा रही
उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में 19 बच्चों की हुई मौत को नोएडा (Noida) स्थित दवा निर्माता की सिरप से जोड़ने के दावे के बाद भारत सरकार इसकी जांच करवा रही है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) के सूत्रों के अनुसार इस खास सिरप को फिलहाल भारतीय मार्केट में नहीं बेचा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बताया था कि यूपी ड्रग कंट्रोलर और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने जांच शुरू कर दी थी।
प्रोडक्शन लाइसेंस सस्पेंड किया गया
भारत ने भी उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) सरकार के आरोपों की जांच का फैसला लिया था। यूपी फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने बायोटेक कंपनी का प्रोडक्शन लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। रॉ मैटेरियल खरीद और दवा रिकार्ड मेंटनेंस की जानकारी समय से नहीं उपलब्ध कराने पर कंपनी का प्रोडक्शन लाइसेंस सस्पेंड किया गया है।
Comments (0)