आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. हाल ही में पार्टी ने उन्हें दोबारा उम्मीदवार बनाया था.उनकी जगह पार्टी ने महेंद्र चौधरी को महरौली सीट से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है. बतादे कि कुरान के साथ बेअदबी के मामले में नरेश यादव की पंजाब में गिरफ्तारी भी हुई थी. इस पर बाद में नरेश यादव को जमानत मिल गई थी.
नरेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था. इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया कि जब तक कोर्ट से मैं बाइज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.
आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. हाल ही में पार्टी ने उन्हें दोबारा उम्मीदवार बनाया था.उनकी जगह पार्टी ने महेंद्र चौधरी को महरौली सीट से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है.
Comments (0)