संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुए धक्का-मुक्की मामले में राजनीति तेज हो गई है। डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है तो कांग्रेस ने इस घटना को बीजेपी का स्टंट बताया है। वहीं अब इस पूरे प्रकरण पर जनता दल यूनाइटेड की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू ) नेता केसी त्यागी ने कहा है कि, यह हिंसा सिर्फ सांसदों के खिलाफ नहीं थी, बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ थी। संविधान की मर्यादाएं तोड़ी गईं।
Comments (0)