विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की हार में भी विपक्ष ने राजनीति ढूंढ निकाली। आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम की मौजूदगी थी। देश के कई और बड़े नेता और अभिनेता भी वहां आए।
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी हुई हमलावर
इस मैच में टीम इंडिया हारी, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कीं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय टीम की हार को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक जनसभा में कहा था कि, अच्छी खासी हमारी टीम जीत रही थी, तभी पनोती आ गई और हमारी टीम हार गई। कांग्रेस नेता के इस बयचान पर बीजेपी आगबबूला हो गई। राहुल गांधी के पनोती वाले बयान पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल गांधी राष्ट्रीय शर्म है।
मोदी के पीएम बनने के बाद पता चलेगा पनौती कौन है ?
वहीं इस पर अब SBSP चीफ ओमप्रकाश राजभर ने करारा जवाब दिया है। राजभर ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी जमकर लताड़ लगाई। ओमप्रकाश राजभर ने तंज कसते हुए कहा किस तीसरी बार मोदी के पीएम बनने के बाद पता चलेगा पनौती कौन है ?
Comments (0)